§ हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने विदेशी सैन्य बिक्री (FMS) के तहत भारतीय नौसेना के लिये MK 54 टॉरपीडो और एक्सपेंडेबल ( चैफ एंड फ्लेयर्स ) की खरीद के लिये अमेरिकी सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। § FMS यू . एस . सरकार का अपने अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को रक्षा उपकरण , सेवाओं एवं प्रशिक्षण के लिये कार्यक्रम है। § एक्सपेंडेबल्स (Expendables) एक ऐसा उपकरण है जिसका इस्तेमाल उड़ान के दौरान किया जा सकता है और इसकी रिकवरी नहीं की जा सकती है। प्रमुख बिंदु § MK 54 टारपीडो : o यह एक सिगार के आकार की स्व - चालित पानी के सतह के नीचे की मिसाइल है , जिसे पनडुब्बी , सतह के जहाज़ या हवाई जहाज़ से लॉन्च किया जाता है और सतह पर जहाज़ों और पनडुब्बियों में विस्फोट के लिये डिज़ाइन किया गया है। o MK 54 सूचना का विश्लेषण करने , गलत लक्ष्यों या...
Education Pointer is a new way of learning. In this blog we write short notes on different subjects.Our motto is to understand more in less words