Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2020

अर्थशास्त्र- PPC में परिवर्तन (Change in PPC)

PPC इस मान्यता पर आधारित है की अर्थव्यवस्था में संसाधन स्थिर होते हैं परंतु इस परिवर्तनशील संसार में एक अर्थव्यवस्था की उत्पादन क्षमता संसाधनों तथा तकनीक में परिवर्तन के कारण लगातार बदलती रहती है संसाधनों तथा तकनीक में परिवर्तन PPC में परिवर्तन ला देते हैं PPC में परिवर्तन अर्थव्यवस्था की उत्पादन क्षमता में परिवर्तन अर्थात् विद्या कमी को दर्शाता है। PPC में परिवर्तन दो प्रकार का हो सकता है। PPC में खिसकाव(Shift in PPC) - PPC  तब खिसकेगा जब दोनों वस्तुओं के संदर्भ में उत्पादन क्षमता मेंं परिवर्तन अर्थात् संसाधनों या तकनीक में परिवर्तन हो। PPC में घुमाव (Rotation of PPC) - PPC में घुमाव तब होता है जब केवल एक वस्तुओं के संदर्भ में उत्पादन क्षमता में परिवर्तन अर्थात् संसाधनों या तकनीक में परिवर्तन हो। PPC में खिसकाव(Shift in PPC) दोनों वस्तुओं के संदर्भ में संसाधनों या तकनीक में परिवर्तन से PPC में दायी॑ और बायी॑ ओर खिसकाव देखने को मिलता है। PPC में दायी॑ ओर खिसकाव -जब दोनों वस्तुओं के संदर्भ में तकनीक में सुधार हो या संसाधनों की उपलब्धता में वृद्धि हो जाए। तो अर्थव्यवस्था ...