Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2021

दूरसंचार विभाग द्वारा अन्य सेवा प्रदाताओं के लिये दिशा-निर्देश

  दूरसंचार विभाग  (Department of Telecommunications-   DoT) ने  अन्य सेवा प्रदाताओं  (Other Service Providers- OSPs) के लिये मानदंडों को और अधिक उदार बनाया है। भारत में  बिज़नेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (Business Process Outsourcing- BPO ) उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिये OSP दिशा-निर्देशों को इससे पहले नवंबर 2020 में उदार बनाया गया था। नए दिशा-निर्देशों को और भी सरल बनाया गया है, जिससे व्यापार में अधिक आसानी और नियामक स्पष्टता की पेशकश की गई है। प्रमुख बिंदु: बिज़नेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (BPO): BPO कई लाभ प्रदान करते हैं जैसे- कम लागत, वैश्विक विस्तार एवं उच्च दक्षता इसके अलावा इनमें कुछ कमियाँ जैसे- सुरक्षा मुद्दे, छिपी हुई लागत और अति निर्भरता आदि भी शामिल हैं। BPO एक ऐसा व्यावसाय है जिसमें एक संगठन एक  बाह्य सेवा प्रदाता के साथ एक आवश्यक व्यावसायिक कार्य करने के लिये अनुबंध  करता है। OSPs या अन्य सेवा प्रदाता ऐसी कंपनियाँ या फर्म होती हैं जो विभिन्न कंपनियों, बैंकों या अस्पताल शृंखलाओं के लिये क्रमशः टेलीमार्केटिंग, टेलीबैंकिंग या टेलीमेडिसिन जैसी...

दंतक परियोजना ( Project DANTAK)

 दंतक परियोजना जो कि सीमा सड़क संगठन की सबसे पुरानी परियोजना में से एक है ने भूटान में अपने डायमंड जुबली मनाई। भूटान में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का निर्माण करते समय 12 से अधिक दंतक कर्मियों की मृत्यु हो गई थी।  दंतक परियोजना इस परियोजना की स्थापना 24 अप्रैल 1961 को हुई थी। यह भूटान के तीसरे राजा और भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के दूरदर्शी नेतृत्व के परिणामस्वरूप स्वरूप इस योजना की स्थापना की गई थी। इस परियोजना का उद्देश्य भूटान के सामाजिक आर्थिक विकास और तरक्की को प्रभावित करने घर में में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना था। इस परियोजना ने 1968 में समद्रुप जोड़कर को प्रासीगग से जोड़ने वाली सड़क को पूरा किया था। उपलब्धियां सड़क संपर्क इस परियोजना के अंतर्गत पिछले कुछ वर्षों में भूटान में लगभग 16 किलोमीटर ब्लैक टॉप मार्ग तैयार किया गया है। भूटान में 120 किलोमीटर लंबा ट्रक और 500 मीटर लंबे बालों का अभी निर्माण किया गया है। अन्य निर्माण  पारो हवाई अड्डा, योनफुला एयरफील्ड थिम्फ-त्रासीगग राजमार्ग दूरसंचार और हाइड्रो पावर इन्फ्राट्रक्चर शेरूबसे कॉलेज इंडिया हाउस एस्ट...